AD EDUXIAN JOURNAL

(A QUARTERLY MULTIDISCIPLINARY BLIND PEER REVIEWED & REFEREED ONLINE INTERNATIONAL JOURNAL)

YEAR: 2024

E- ISSN:3048-7951

सरदार वल्लभभाई पटेल: नेतृत्व कौशल और राष्ट्र निर्माण में योगदान का एक अध्ययन

Abstract

भारतीय संस्कृति की परंपराएं हमारे राष्ट्रीय जीवन में समाई हुई है, ऐतिहासिक काल से ही ऐसे अनगिनत प्रतिभाशाली और प्रतिष्ठित कुल, वंश और परिवार हमारी उच्चता और पवित्रता के प्रमाण रहे हैं जिनसे न केवल उस काल में वरन आज भी हमें प्रेरणा,प्रोत्साहन और प्रकाश मिलता है। इन्हीं प्रतिष्ठित व्यक्तियों में एक नाम सदा स्मरणीय है -सरदार वल्लभ भाई पटेल। पटेल जी का जीवन स्वतंत्र भारत को सुव्यवस्थित, सुसंगठित और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने वाला था। उनके विचारों में स्पष्टवादिता, तेज मिजाजी, विचारों की निर्भीकता, अद्भुत अनुशासन प्रियता, अपूर्ण संगठन शक्ति, उनके चरित्र के अनुकरणीय गुण थे। वल्लभभाई पटेल साहसी और दूरदर्शी व्यक्ति थे जो चुनौतियों को स्वीकार करके और कार्य को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए दृढ़ थे। अपनी सूझबूझ के साथ ही उन्होंने रियासतों को भारतीय संघ में विलय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शोध पत्र में सरदार पटेल के नेतृत्व कौशल, और भारत को मजबूत बनाने के लिए उनके द्वारा लिए गए निर्णयों का अध्ययन किया गया है। प्राथमिक और द्वितीयक तथा प्रकाशित और अप्रकाशित स्रोतों का उपयोग किया गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल की रचनाओं का गहन अध्ययन किया गया है।

Keynote: नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठ, लौह पुरुष, भारतीय एकता।

Acceptance: 25/08/2025

Published: 12/09/2025

Writer Name

डॉ. रेनू बाला

Pages

195-200

DOI Numbers

09.2025-64464475